RBI द्वारा Repo Rate Hike के बाद अब Bank Customers पर महंगे Loan की मार पड़नी शुरू हो गई है. इस कड़ी में सबसे पहला झटका दिया है ICICI बैंक ने. ICICI ने External Benchmark Lending Rate को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है. यानी अब लोन की दर 8.10 से बढ़ाकर 8.60% कर दी गई है. असल में कल RBI ने रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया था जिसके बाद Repo Rate बढ़कर 4.90% हो गया है. तो ICICI ने अभी तक क्या घोषणाएं की हैं जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.